Friday, 24 May 2013

चुहिया रानी,

चुहिया रानी,चुहिया रानी,
करती रहती है मनमानी,
सारे घर में दौड़ लगाती,
बदमाशी में कोई उसका न सानी
कभी रसोई तो कभी पूजाघर
घूमती रहती है घर भर
बचों की सहेली है वो,
बड़ो की है वह परेशानी

No comments:

Post a Comment